देश के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर लटके थे शहीद केसरी चंद, अपने शौर्य से अंग्रेजों को किया था पस्त - केसरी चंद मेला चकराता
देहरादून जिले के चकराता तहसील के रामताल गार्डन में हर साल तीन मई को केसरी चंद मेले का आयोजन होता है. इसी क्रम में शुक्रवार को रामताल गार्डन में विशाल मेले का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में लोग मेले में पहुंचे. इस दौरान मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेले में पहुंले हजारों लोगों ने अमर शहीद वीर केसरी चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया.