उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

चमोली आपदा की कहानी 95 साल की अम्मा की जुबानी - उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा

By

Published : Feb 12, 2021, 9:29 PM IST

चमोली में ग्लेशियर के टूटने से हुए नुकसान का ठीक अनुमान छठे दिन भी नहीं लग सका है. लापता लोगों की तलाश में केंद्रीय एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. रैणी गांव में चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी की सहेली 95 साल की बुजुर्ग डुका देवी और कलावती देवी का कहना है कि 'घटना के समय वह घर के बाहर बैठी हुई थीं. तभी जोरदार बादल के गरजने जैसी आवाज आई. फिर लगा कि पानी का सैलाब बड़ी तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहा है. इन सबके कारण पहाड़ियों के बीच धुंध दिखाई देने लगी और उस सफेद धुंध ने पूरे गांव को अपनी आगोश में ले लिया'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details