सी-प्लेन के चक्कर में डूबी 'मरीना', सरकारी उपेक्षा की हुई शिकार - न्यूज उत्तराखंड
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने जा रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना की शुरुआत की थी. जिसमें टिहरी की मरीना को शामिल किया गया था. बावजूद इसके 13 जिले और 13 डेस्टिनेशन योजना में शामिल मरीना की ओर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही. वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि मरीना बोट को सिविलाइज कर जल्द ही रिपेयर कर लिया जाएगा.