लचर शिक्षा व्यवस्था को सहारा दे रहे महंगे कोचिंग सेंटर
उत्तराखंड में कोचिंग सेंटरों का जाल बिछ चुका है. ये कोचिंग सेंटर बच्चों का भविष्य बनाने की जगह की, कमाई का जरिया बने हुए है. कोचिंग के चमकते धंधे को देखते हुए राजधानी देहरादून में हजारों कोचिंग सेंटर हैं, जो फीस के नाम पर लाखों रुपए तक लेते है. इन कोचिंग सेंटर की फीस स्कूलों से काफी अधिक होती है. जो मध्यम वर्गीय परिवार की आमदनी पर गहरा घाव छोड़ती है. ऐसे में राजधानी देहरादून के कोचिंग सेंटर गरीब बच्चों के लिए किस तरह का फीस फॉर्मेट रखते हैं इसकी हमने पड़ताल की.