रधुली नथुली कौ डोरा, मोहना त्यर हाथ हुड़ुक...माया उपाध्याय का गीत भरा इंटरव्यू - Songs of Maya Upadhyay
पहाड़ी सुरों की बात हो और माया उपाध्याय का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. अपने गीतों से पहाड़ की संस्कृति को संजोने वाली माया इतनी सहज और सरल हैं कि मन करता है उनकी बातें सुनते ही रहें. अपनी बोली और भाषा को आज भी सर्वोपरि रखने वाली पहाड़ की इस सुर कोकिला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. माया उपाध्याय ने अपने बारे में बताया तो ईटीवी भारत के दर्शकों और पाठकों के लिए गीत भी गुनगुनाए.