बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की वादियां, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - administration on alert due to snowfallबर्फ से लकदक हुई देवभूमि की वादियां
देवभूमि की वादियां एक बार फिर से बर्फबारी से लकदक हो गई हैं. साल की दूसरी बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है.बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. जिसके कारण कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल हर जगह पर कमोवेश ये ही हालात हैं.