देवभूमि में बर्फबारी से हुआ नए साल का आगाज, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर - औली में बर्फबारी
उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों में सफेद चादर बिछ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल की पहली बर्फबारी हुई. जबकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. औली की ढलानों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरती बर्फ की फुहारों को देखर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. इतना ही नहीं पर्यटक बर्फबारी के बीच नाच गाकर नए साल के जश्न को दोगुना कर रहे हैं.