बर्फबारी से खिले सेब बागवानों के चेहरे, लंगूर पहुंचा रहे पेड़ों को नुकसान
जिले में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद सेब के बागानों के लिए सकारात्मक संकेत हैं. जहां एक ओर बर्फबारी के कारण सेब बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, तो वहीं जिले के उपला टकनोर के हर्षिल, छोलमी सहित धराली में ज्यादा बर्फ के कारण लंगूर सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Last Updated : Mar 12, 2019, 5:06 PM IST