बर्फीले पहाड़ों पर स्नो लेपर्ड का हैरतंगेज 'ACTION', देखें VIDEO - Video of Snow Leopard in Ladakh goes viral
आज सुबह ही सोशल मीडिया पर स्नो लेपर्ड(Snow Leopard) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्नो-लेपर्ड बर्फ से ढके पहाड़ पर हैरतंगेज ढ़ंग से शिकार का पीछा कर रहा है. स्नो लेपर्ड फुर्ती के साथ शिकार को दौड़ाकर दबोचते हुए देखा जा सकता है. उसके बाद स्नो लेपर्ड एक के बाद एक पहाड़ी से नीचे गिर रहा है. ये वीडियो एक IFS अधिकारी सुधा रमन ने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 'सीक्रेट लाइव्स ऑफ स्नो लेपर्ड' डॉक्यूमेंट्री का है.
Last Updated : Sep 3, 2021, 10:27 PM IST