नहीं किया होगा बाबा तुंगनाथ का ऐसा दीदार, अद्भुत है यहां का नजारा
मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में भारी बर्फबारी हुई है. स्थिति यह है कि चोपता-तुंगनाथ तीन किमी पैदल मार्ग पर भी पूरी तरह बर्फ से ढ़का हुआ है. तृतीय केदार तुंगनाथ का मंदिर का भी आधा हिस्सा बर्फ से ढ़क गया है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण तुंगनाथ धाम की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी से रास्ते बंद हैं जिसके कारण पर्यटकों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है.