बढ़े मदद के हाथ, तो मिला 'सरकार' का साथ, अब जल्द वापस आएगा कमलेश का शव - टिहरी कमलेश भट्ट लेटेस्ट अपडेट
सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश भट्ट का परिवार बेहद दर्द से गुजर रहा है. अबु धाबी में हार्ट अटैक से मौत के बाद 23 अप्रैल को भारत लाए गये शव को केंद्र सरकार के एक सर्कुलर की वजह से वापस भेज दिया गया था. परिजनों को खाली हाथ दिल्ली एयरपोर्ट से लौटना पड़ा. हालांकि, ईटीवी भारत पर खबर प्रमुखता से दिखाए जाने और केंद्रीय मंत्रालयों से सवाल-जवाब के बाद आखिरकार आज गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर शवों को लाए जाने की बात कही है