श्राद्ध पक्ष के 16 दिन इसलिए बढ़ जाता है कौवों और कुत्तों का महत्व - धर्म
हरिद्वार: श्राद्ध पक्ष में कौवों और कुतों का विशेष महत्व माना जाता है. भादौ महीने के 16 दिन कौवा हर घर की छत का मेहमान बनता है. वहीं श्राद्ध पक्ष के ये 16 दिन कौवों और लोगों के लिए खास होते हैं. लोग अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए कौवे और कुत्तों को भोजन कराकर अपने पितरों की मुक्ति की कामना करते हैं. वहीं महानगरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण जहां कौवों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. धर्मनगरी हरिद्वार में पितृ पक्ष के इन दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कौवे और कुतों को भोजन कराने के लिए उमड़ रहे हैं और नारायणी शिला पर अपने पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते दिखाई दे रहे हैं.