शाहनवाज बोले- इस बार है मोदी की सुनामी, तो वहीं हरीश रावत ने संसद को बताया बंदर बाड़ा - बंदर बाड़ा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है. यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उसी तरह से प्यार करते हैं, जिस तरह से उनके गृह राज्य गुजरात और काशी की जनता करती है. वहीं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत लगातार चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां उन्होंने संसद को बंदर बाड़ा कहते हुए वहां जाने की बात कही. वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ अपने स्टार प्रचारकों के भरोसे ही चुनाव लड़ रही है.