यहां 5₹ किलो बिक रही सब्जियां - haldwani samachar
गर्मी के दिनों में सीजनल सब्जियों की पैदावार खूब हो रही है. बाजारों में पहाड़ से आने वाली सब्जियों के अलावा मैदानी इलाकों में उत्पादित सब्जियों की बाजार में भरमार है. हल्द्वानी में सब्जियों की बंपर आवक की वजह से दामों में भी गिरावट आ रही है. जिसके चलते किसानों की सब्जियां औने-पौने दामों में बिक रही हैं, जिस वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पैदावार का वाजिब मूल्य नहीं मिलने से किसान काफी परेशान हैं.