SDRF और फायर कर्मियों ने बचाई बेजुबान की जान, देखिए रेस्क्यू अभियान - उत्तरकाशी गाय का रेस्क्यू
उत्तरकाशी के गणेशपुर गांव में मूसलाधार बारिश के बीच एक गाय दो दीवारों के बीच फंस गई. ग्रामीणों के प्रयास से जब गाय बाहर नहीं निकल पाई तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को संकरी गली से बाहर निकाला. जिससे बेजुबान की जान बच पाई.