कुछ ऐसी हो गई है साध्वी पद्मावती की हालत - साध्वी पद्मावती की हालत
साध्वी पद्मावती मां गंगा के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है इस समय उनकी हालत पहले जैसी नहीं है. अब साध्वी को चलने के लिए व्हीलचेयर चेयर का सहारा लेना पड़ता है. साध्वी अब बोल भी नहीं पाती हैं. खाना खाने के लिए भी उन्हें दूसरों की मदद लेनी पड़ती है.जिस तरह साध्वी पहले सवालों का जवाब बेबाक होकर दिया करती थी अब वह डर के कारण अब कैमरे के आगे से भी मना कर देती हैं.