कश्मीरी पंडित रोशनलाल का छलका दर्द, कहा- आतंकियों से धमकी वाली चिट्ठी मिलते छोड़ा था घर - kashimiri pandit
हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाला कश्मीरी परिवार केंद्र सरकार के फैसले के साथ खड़ा है. अब उन्हें अपने मुल्क वापसी की आस जगी है. Etv Bharat से बातचीत करते हुए रोशन लाल ने उनके साथ हुए उत्पीड़न को साझा किया. उन्होंने बताया कि साल 1990 में उनका परिवार किसी तरह जान बचाकर कश्मीर से बाहर आया था.