शावक को वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद, देखें वीडियो - Guldar Terror
ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में मादा गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद वन विभाग की टीम ने तीन में से एक शावक को भी पिंजरे में कैद कर लिया. अभी भी दो शावक वन विभाग की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश में वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं, गुलदार की धमक से श्यामपुर के ग्रामीण दहशत में हैं. शाम के समय कई बार गुलदार सड़कों पर देखा गया है. दिन ढलने के बाद बच्चों को भी घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.