चंबा हाईटेक टनल के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV BHARAT - 440-metre-long-tunnel-below-chamba-town
ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर उत्तराखंड की सबसे हाईटेक टनल बन रही है. इस टनल की लंबाई 440 मीटर है. चंबा शहर के नीचे से गुजरने वाली इस सुरंग के बन जाने से टिहरी जिले के चंबा और उसके आस-पास के इलाकों को जाम से निजात मिलेगी. ऑल वेदर निर्माण के तहत बनाई जा रही इस टनल से चारधाम यात्रा में भी आसानी होगी.