कोरोना इलाज को लेकर वायरल हो रहे फेक दावे, बिना सलाह दवाओं का इस्तेमाल खतरनाक - corona virus medicine video
चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि, संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस का कोई दवा और वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है. हालांकि, वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना संक्रमण और उसके इलाज से जुड़े तरह-तरह वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर कोरोना का इलाज कर सकते हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने डॉक्टरों की राय जानी और दावों का सच जाना. जहां चौकानें वाले तथ्य सामने आए हैं.