यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी - रमेश पोखरियाल निशंक का सहारा बनी बेटियां
मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक संघर्ष से गुजरकर कामयाबी के शिखर तक पहुंचे हैं. उनकी कामयाबी का ये सफर बेहद कठिन चुनौतियों से भरा रहा. राजनीति के पहले पायदान से लेकर केंद्रीय मंत्री तक के दौर में निशंक को कई मुश्किलों के दौर झेलने पड़े. हालांकि, इस दौरान निशंक ने कभी हिम्मत नहीं हारी. इसकी एक बड़ी वजह उनकी बेटियां भी रही. जो हर बार उनकी ताकत बनकर उनके साथ खड़ी दिखाई दी. बात चाहे पारिवारिक परेशानियों से जुड़ी हो या राजनीति चुनौतियों से हर जगह निशंक की बेटियों ने मोर्चा संभालकर उन्हें पहाड़ जैसे ऊंचा बनाए रखा.