धर्मनगरी से फूंका था अयोध्या आंदोलन का बिगुल, देखें वीडियो - मुख्य भूमिका निभाने वाले अशोक त्रिपाठी का कहना
राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, क्योंकि लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भगवान श्री राम एक बार फिर अपने वनवास को काटकर अयोध्या में टेंट से भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किए गये थे. हरिद्वार से ही श्री राम मंदिर निर्माण का पहला उद्घोष हुआ था. राम मंदिर निर्माण के लिए हरिद्वार से आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले अशोक त्रिपाठी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन की शुरुआत पहली बार हरिद्वार की भूमि से ही हुई थी.