ठीक चुनाव से पहले बागी कांग्रेसियों को याद आई उपेक्षा, पहुंचे दिल्ली दरबार - Dehradun Politics News
चुनाव आने वाले हैं तो उत्तराखंड में जबरदस्त हलचल है. इस बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ हुए कार्यकर्ताओं के बवाल ने तूल पकड़ लिया है. काऊ इस मामले को दिल्ली दरबार तक ले गए. उन्हें बीजेपी के प्रदेश संगठन से सुलह की कोई उम्मीद नहीं है. उधर कांग्रेस उमेश शर्मा को वापसी का लॉलीपॉप दिखा रही है.