दून रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, टैक्सी पर लगी 'ब्रेक', देखें वीडियो - Doon railway station
देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं होने की वजह से रेल यात्रियों पर निर्भर होने वाले विभिन्न छोटे व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. अनलॉक के दूसरे चरण में भी दून रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे दिन में महज एक ट्रेन नैनी-दून एक्सप्रेस ही यात्रियों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. जिसकी वजह से स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले छोटे व्यापारी, ऑटो रिक्शा चालक और टैक्सी चालक संकट के दौर से गुजर रहे हैं.