हरिद्वार में अजब-गजब घर, बनावट ऐसी की आप भी हो जाएंगे दीवाने - हरिद्वार निवासी राहुल अरोड़ा ने घर को ही गिटार हाउस में तब्दील कर दिया
ईटीवी भारत आपको एक ऐसे घर से रूबरू कराने जा रहा है, जिसे देखकर आप कह देंगे...वाह! क्या घर है. आपको देश-दुनिया में संगीत के एक से बढ़कर एक दीवाने मिल जाएंगे. लेकिन, हरिद्वार के एक संगीत प्रेमी ने तो अपने घर को ही गिटार हाउस में तब्दील कर दिया है. मिलिए राहुल अरोड़ा से, जिन्हें संगीत की चाहत में अपने घर को गिटार हाउस का लुक दिया है.