VIDEO: जब अजगर ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखते रह गए लोग - अजगर ने जिंदा कुत्ता निगला
हरिद्वार जिले के लक्सर में शनिवार शाम को 10 फुट लंबा अजगर देखकर सभी सांसें अटक गईं. दरअसल, इस्माइलपुर ओसपुर गांव में बीच रास्ते पर ग्रामीण अपने जा रहा था. तभी उसे कुत्ते के चिल्लाने की आवाज आई. ग्रामीण ने पास जाकर देखा कि करीब 10 फीट लंबा अजगर कुत्ते को निगल रहा था. इसी बीच वहां ग्रामीण भी भीड़ इकट्टा हो गई. ग्रामीण ने अजगर से कुत्ते को बचाने का प्रयास किया है, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए. वन विभाग अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.