ISRO मुख्यालय के लिए निकले गर्व सक्सेना, PM मोदी के साथ देखेंगे चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग
पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए हरिद्वार से डीपीएस के आठवीं क्लास के छात्र गर्व सक्सेना इसरो मुख्यालय के लिए बेंगलुरु रवाना हो चुके हैं. उनके साथ उनके माता-पिता और उनका छोटा भाई भी साथ में है. चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने को लेकर गर्व और उनका परिवार बेहद खुश है. गर्व सक्सेना का कहना है कि वह बेहद खुश है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही चांद पर चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने को भी मिलेगी. गर्व बताते हैं कि उनके द्वारा इसरो की क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया गया था. जिसमें सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद उनको यह मौका मिला है. जिसके बाद अब वे अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर परिवार के साथ बेंगलुरु जा रहे हैं.