वजूद की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक गोरखा इंटर कॉलेज
देहरादून: देश-प्रदेश को फुटबॉल और बॉक्सिंग के जाने-माने खिलाड़ी देने वाले ऐतिहासिक गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है. सेना की जमीन पर बने स्कूल की लीज अवधि खत्म होने के बाद से स्कूल के लिए समस्याएं शुरू हो गई हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश जगूड़ी के मुताबिक स्कूल की लीज वर्ष 2017 में समाप्त हो गई. जिसके बाद सेना के द्वारा इस जमीन का अधिक किराया वसूला जा रहा है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि 21 महीने में ही स्कूल का बकाया 1 करोड़ 60 लाख तक पहुंच गया.
Last Updated : Jan 20, 2021, 7:55 PM IST