उत्तराखंड@19: प्रदेश मांगे विकास, टूटने न पाए ये आस - uttarakhand promo
देहरादून: प्रदेश सरकार उत्तराखंड के 20वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने जा रही है, जिसके लिए शासन-प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां हो चुकी हैं. सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम को प्रदेश में जगह-जगह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम की थीम उत्तराखंड के सैनिकों, महिलाओं, युवाओं पर केंद्रित होंगे लेकिन देवभूमि में अभी कभी कई समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं. लोग कई बार सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज को बुलंद कर चुके हैं. इसी के इतर सवाल उठता है कि आखिर कब शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनेगा? जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी.