पंत के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हुए भाई भूपेश - अमेरिका
प्रदेश के वित्त मंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता प्रकाश पंत के असमय निधन से हर कोई स्तब्ध है. पंत के अंतिम समय में उनकी पत्नी, बेटी और भाई भूपेश पंत उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. लेकिन पंत के निधन से मजबूत खड़ी ये चट्टान मानों पल भर में बिखर गई. पंत के परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके और सबके चहेते 'प्रकाश' उन्हें यूं अकेला छोड़ कर चले गये हैं. ऐसी ही एक तस्वीर अमेरिका के एयरपोर्ट से सामने आई है, जहां प्रकाश पंत के भाई तिरंगे में लिपटे पंत के पार्थिव शरीर को अपलक निहार रहे हैं. उन्हें देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पंत के यूं चले जाने पर वे अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.