कुम्हार की चाक पर भी लगा कोरोना का ग्रहण, देखिए ये वीडियो
पहले आम हिंदुस्तानियों की रसोई में कुम्हारों के बनाए मिट्टी के बर्तनों का राज चलता था. समय बदला एल्यूमीनियम और स्टील के साथ प्लास्टिक ने इनकी जगह ले ली. जो बचा था कोरोना ने उसकी कसर पूरी कर दी है. कोरोना काल में कुम्हार भी कराह रहे हैं.