मुख्यमंत्री की विधानसभा में राम भरोसे स्वास्थ्य सेवाएं, खराब मशीनें दे रहीं 'दर्द' - poor health services in Doiwala
🎬 Watch Now: Feature Video
पीपीपी मोड पर दिये जाने के बाद भी डोइवाला स्वास्थ्य केंद्र की हालत सुधर नहीं पाई है. हॉस्पिटल के लिए जरूरी मानी जाने वाली अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की मशीनें खराब स्थिति में हैं. आलम ये है कि ये मशीनें काम करते-करते बंद हो जाती हैं. जिसके कारण मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डोइवाला स्वास्थ्य केंद्र की ये हालत तब है जब यहां की एक दिन की ओपीडी 300 से लेकर 500 तक है.