जन्मदिन, जयंती और सियासत, जानें क्या है पूरा मामला - एनडी तिवारी के नाम पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का आज जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों हैं. लिहाजा कांग्रेस ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को लेकर कई कार्यक्रम तय किए थे. लेकिन भारी बारिश के चलते सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र को पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है. जिसके बाद से ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.