चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल - trivendra-govt-in-the-last-year
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले त्रिवेंद्र सरकार एक्टिव मो़ड में नजर आ रही है. बात चाहे मुख्यमंत्री के दौरे की करें या फिर प्रदेश में चल रहे सियासी समीकरणों को साधने की, हर मोर्चे पर त्रिवेंद्र सरकार तेवर में दिख रही है. यही कारण है कि हाल ही में 17 नेताओं को भी दायित्व सौंपे गये, जनता से जुड़ाव की बात कहें या फिर अंदरूनी गुटबाजी से निपटने का प्लान, जिसके लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 4 सालों के भीतर करीब 105 लोगों को दायित्व सौंप दिये. अब चुनावी साल से पहले प्रदेश में दायित्वों पर दंगल छिड़ा हुआ है.