महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का राजनीतिक सफरनामा
उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बतौर राज्यपाल एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून 1942 को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले स्थित नामती चेताबागड़ गांव में हुआ था. महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे कोश्यारी बीजेपी को उत्तराखंड में स्थापित करने वाले उन नेताओं में शुमार किया जाता है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी को समर्पित किया है.