उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हल्द्वानी की गलियों से गुजरे PM मोदी, हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, लगे मोदी-मोदी के नारे - हल्द्वानी की गलियों से गुजरे PM मोदी

By

Published : Dec 30, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 4:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में 17,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य को आधुनिकता की ओर ले जाएगा. यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी. वहीं, उत्तराखंड को 23 परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम ने हल्द्वानी की तंग गलियों का रुख किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ मौजूद भारी भीड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया और पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान हल्द्वानी की गलियां मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारों से गूंज उठीं. वैसे तो पीएम मोदी हमेशा प्रोटोकॉल को किनारे रख लोगों के बीच जाते रहते हैं. लेकिन, 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक बार फिर से गलियों का रूख कर चुके हैं. काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी की तंग गलियों का रूख किया, जहां उनका हर-हर महादेव के नारे के साथ भव्य स्वागत किया गया था.
Last Updated : Dec 30, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details