रूफ टॉप गार्डनिंग कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे जेसी पंत - Roof Top Gardening in Pithoragarh
🎬 Watch Now: Feature Video
पेशे से डीडीओ रहे जेसी पंत इन दिनों शहर में चर्चाओं का विषय बना हुए हैं. जेसी पंत ने 20 बाई 15 की छोटी सी छत पर रूफ टॉप गार्डनिंग की है,जोकि शहर में मिशाल के तौर पर देखे जा रहे हैं. पंत ने छत पर वैज्ञानिक तरीके से बागवानी की है, जिससे उनकी साल भर की फलों और सब्जियों की जरूरत पूरी हो जाती है. कई बार रूफ टॉप गार्डनिंग से इतनी पैदावार हो जाती है कि पड़ोसियों की भी जरूरतें इससे पूरी हो जाती हैं