उत्तराखंड में बाल पर्व फूलदेई की धूम - recognition of Phuldei
गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति का बाल त्योहार फूलदेई 14 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके लिए छोटे बच्चों में खासा इत्साह देखा जा रहा है. गढ़वाल और कुमाऊं में मनाए जाने वाले फूलों के इस पर्व की शुरुवात बसंत ऋतु में होती है. कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ हिस्सों में इस त्योहार को 8 दिनों तक मनाया जाता है. वहीं टिहरी जिले के कुछ इलाकों में फूलसक्रान्ति को एक महीने तक मनाने की परंपरा है.चमोली में फूलदेई का पर्व एक दिन मनाया जाता है.