देवभूमि के इस गांव में आखिर क्या है लोगों की लंबी उम्र का राज, पढ़ें पूरी खबर
ऋषिकेश: हर कोई स्वस्थ्य और लंबी उम्र जीना चाहता हैं. जिसे हिन्दू धर्म में वरदान भी माना जाता है. लेकिन आधुनिकता के इस दौर पर लोगों की आयु घटती जा रही है. वहीं देवभूमि उत्तराखंड में एक ऐसा गांव है जहां सभी बुजुर्गों की औसत आयु करीब 100 साल है, कई तो 100 से ज्यादा बसंत देख चुके हैं. चौंक गए ना आप चौंकना भी लाजिमी है. क्यों कि ये गांव अपने में खास है जहां हर बुजुर्ग स्वस्थ्य और लंबी उम्र का राज अपने में समेटे हुए है. ऋषिकेश से सटा हुआ गंगा भोगपुर गांव काफी खुशहाली है, जहां के लोग जिंदादिल और हंसमुख मिजाज के हैं. शायद यही इनकी लंबी उम्र का राज है. जहां आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं पा रहा है. आधुनिक जीवनशैली इंसान की काया खराब कर रही है. वहीं आधुनिकता के इस दौर पर लोगों की आयु घटती जा रही है. वहीं देवभूमि उत्तराखंड के भोगपुर गांव में सभी बुजुर्गों की औसत आयु करीब 100 साल है, कई तो 100 से ज्यादा बसंत देख चुके हैं. वहीं ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव पर बुजुर्गों और भगवान का आशीर्वाद है इसलिए सभी लोग लंबी उम्र जीते हैं.