डिजाइनर मास्क से चेहरे हो रहे रंगीन, देखें वीडियो - मास्क का कारोबार बढ़ा
देहरादून: कोरोना संकट के बीच भारत में मास्क और सैनिटाइजर का बाजार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क खरीद रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों की डिमांड पर बाजार में फैशनेबल और डिजाइनर प्रिंटेड मास्क की भरमार है. इस संकट के बीच अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. इसीलिए बाजार में भी स्टाइलिश और डिजाइनर मास्क पहुंच चुके हैं. अब जब मास्क पहनने ही हैं तो क्यों न अपनी पसंद के मास्क पहने जाएं. लोगों की इस सोच को कारोबारी भी भांप चुके हैं. ऐसे में दुकानों पर डिजाइनर और अलग-अलग रंगों के मास्क बिक रहे हैं.