हर्षिल घाटी में मार्च के महीने में भी जारी है बर्फबारी, मुश्किल में 8 गांवों के लोग - बर्फबारी से समस्या
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 महीने से हर्षिल घाटी सहि त आसपास के गांव में पानी की आपूर्ति बंद पड़ी हुई है, हालांकि गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही जारी है. वहीं, सुक्की से लेकर धराली तक आवाजाही किसी जंग लड़ने से कम नहीं है, जिसके बाद प्रशासन के दावों की हकीकत खुल कर सामने आई है. साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के कारण हर्षिल घाटी में लोगों को राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.