उत्तराखंड में कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण?
एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ आम लोग वायरस को निमंत्रण देकर खुद इस खतरे का हिस्सा बन रहे हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि इलाज कराने अस्पताल जाने वाले मरीज भी कोरोना को खुद अपने घर ले जा रहे हैं. सड़कों से लेकर अस्पतालों तक लोग कोरोना के नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं. इस कारण दिनों-दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून के अस्पतालों में टूटते कोविड के नियमों को लेकर पड़ताल की.