उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

104 साल की उम्र में भी जज्बा बरकरार, जानिए सबसे बुजुर्ग वोटर की क्या है राय?

By

Published : Mar 13, 2019, 8:46 PM IST

आम चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. जिसमें एक-एक वोट अमूल्य होता है. चुनाव आयोग भी समय-समय पर जनता को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से अभियान चलता रहता है. वहीं, पौड़ी में 104 साल के सबसे बुजुर्ग मतदाता मो. हाफिज भी लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर खासे उत्साहित है. मो. हाफिज हर चुनाव में खुद तो वोट देते ही है. साथ ही लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं. पौड़ी नगर के 104 वर्षीय मो. हाफिज ब्रिटिशों के जमाने से पौड़ी में रह रहे हैं. उत्तर प्रदेश के समय से वह चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. राज्य गठन के बाद भी उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया. उनका कहना है कि बीते नगर निकाय चुनाव में उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की थी. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर पौड़ी के सबसे बुजुर्ग मतदाता मो. हाफिज खासे उत्साहित हैं. उनका कहना है कि सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए. मो. हाफिज का कहना है कि चुनाव में वे उस प्रत्याशी को ही वोट करेंगे जो गरीब तबके की समस्याओं को सुनें और नगर के विकास के लिए काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details