पाताल भुवनेश्वर में है श्रीगणेश का मस्तक, ब्रह्मकमल से गिरती हैं दिव्य बूंदें - भगवान गणेश के कटे मस्तक
पुराणों के अनुसार उत्तराखंड के पाताल भुवनेश्वर के अलावा कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां एक साथ चारों धाम के दर्शन होते हों. पाताल भुवनेश्वर गुफा में केदारनाथ, बदरीनाथ और अमरनाथ के दर्शन भी होते हैं. मान्यता है कि गुफा में भगवान गणेश के कटे मस्तक के पिण्डी रूप में दर्शन होते हैं. यही नहीं, ब्रह्मकमल से भगवान गणेश के मस्तक पर दिव्य बूंदें गिरती रहती हैं.