हरिद्वार की पांडेवाली गली का है अनोखा चमगादड़ 'कनेक्शन'
चमगादड़ का नाम सुनते ही मन में नकारात्मकता छाने लगती है. रात में विचरण करते चमगादड़ों को देखते ही लोग भयभीत हो जाते हैं. इस वक्त पूरा विश्व जिस कोरोना से जंग लड़ रहा है कुछ रिपोर्ट में चमगादड़ों को इसकी वजह बताया गया है, जिसके बाद से दुनिया भर में चमगादड़ आम आदमी के लिए खौफ का पर्याय बन गए हैं. मगर धर्मनगरी हरिद्वार में इसका उलट है. यहां एक स्थान ऐसा है जहां लोगों में चमगादड़ों का खौफ नहीं है बल्कि यहां चमगादड़ लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं.