रुद्रप्रयाग में क्या है पंचायतों की स्थिति, जानें - रुद्रप्रयाग में पंचायतों की स्थिति
पंचायत पावर के चौथे भाग में आज हम बात करेंग भगवान शिव की नगरी रुद्रप्रयाग की... रुद्रप्रयाग में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अभी से देखी जाने लगी हैं. प्रत्य़ाशी आने वाले चुनावों में जीत कीं जंप लगाने के लिए कमर कस चुके हैं. सोशल मीडिया, समाचार चैनल या फिर समाचार पत्रों को देखकर चुनावों की गर्मी का एहसास किया जा सकता है. प्रत्याशी पंचायत चुनाव में 'पावर' पाने के लिए जमीनी स्तर पर उतर चुके हैं. तो चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं रुद्रप्रयाग की पंचायतों की स्थिति पर.