उत्तराखंड में क्या है पंचायतों की स्थिति, जानें जिलेवार - uttarakhand election
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' में पाठकों को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के चरणों, ढांचे और ब्लॉकों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा पंचायत चुनावों में वो कौन-कौन से मुद्दे होंगे जो प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे, उसके बारे में भी हम आपको रू-ब-रू करवाएंगे. राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कहां, कैसी तैयारियां चल रही हैं इससे भी ईटीवी भारत अपने दर्शकों को बाखबर करता रहेगा.