बजट सत्र शुरू होते ही 'फ्रंटफुट' पर विपक्ष
देहरादून: जहां एक ओर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सदन के अंदर हंगामा किया तो वहीं देहरादून में भी कांग्रेसी ताला-चाभी लेकर विधानसभा पहुंचे और भवन पर ताला लगाने का प्रयास किया. भराड़ीसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में सर्वदलीय और सर्वपक्षीय विरोध प्रदर्शन किया गया.