उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसे का कारण बने ट्रॉली तार, पायलट की सूझबूझ से बची जिंदगियां -

By

Published : Aug 23, 2019, 11:10 PM IST

उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से राहत और बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आराकोट से चिवां गांव के लिये उड़ान भरने के बाद ये हेलीकॉप्टर भी ट्रॉली के लगे तारों से टकरा गया. जिसके कारण पायलट ने टिकोची में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की कोशिश की. नतीजा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि इससे की दुर्घटना भी ट्रॉली से लगे तारों के कारण हुई थी. उत्तरकाशी में सेबों की ढुलाई के लिए बनाई गई ट्रॉली और उसके तार आफत का सबब बन गये हैं. एक के बाद एक हुई दुर्घटना के बाद यहां हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारी भी खौफजदा हैं. शुक्रवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना भी कहीं न कहीं तारों को देखते हुए हुई थी. ऐसे में आने वाले समय में इन तारों को लेकर क्या कुछ किया जा सकता है ये तो देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details