एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसे का कारण बने ट्रॉली तार, पायलट की सूझबूझ से बची जिंदगियां -
उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से राहत और बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आराकोट से चिवां गांव के लिये उड़ान भरने के बाद ये हेलीकॉप्टर भी ट्रॉली के लगे तारों से टकरा गया. जिसके कारण पायलट ने टिकोची में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की कोशिश की. नतीजा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि इससे की दुर्घटना भी ट्रॉली से लगे तारों के कारण हुई थी. उत्तरकाशी में सेबों की ढुलाई के लिए बनाई गई ट्रॉली और उसके तार आफत का सबब बन गये हैं. एक के बाद एक हुई दुर्घटना के बाद यहां हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारी भी खौफजदा हैं. शुक्रवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना भी कहीं न कहीं तारों को देखते हुए हुई थी. ऐसे में आने वाले समय में इन तारों को लेकर क्या कुछ किया जा सकता है ये तो देखने वाली बात होगी.