स्टंट में हॉलीवुड को भी फेल कर रहे रुड़की वाले 'चचा', देखें वीडियो - रुड़की न्यूज
आज कल युवाओं में बाइक स्टंट को लेकर बहुत क्रेज है, वो रोज नए-नए हैरतअंगेज करतब कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते है. लेकिन आज हम आपको किसी युवा का नहीं बल्कि एक बुर्जुग के बाइक स्टंट का वीडियो दिखा रहे है, जिसे देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेगे. वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की का बताया जा रहा है, जहां एक बुर्जुग सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट कर रहा है. ऐसा करते वो न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि सड़क पर चल रहे और लोगों के लिए भी खतरा बन रहा है. ये वायरल वीडियो कब का है कि इसी कोई जानकारी है, लेकिन इन दिनों ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.